Jabalpur News: पाटन मंडी में पास मिला लहुलुहान युवक, अस्पताल में मौत
Jabalpur News: A bleeding youth was found near Patan Mandi, died in hospital
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पाटन कृषि उपज मंडी के पास गंभीर घायल एवं बेहोशी की हालत में मिले युवक को पुलिस उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। अज्ञात युवक की मौत के बाद पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शिनाख्ती के हरसंभव प्रयास कर रही है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी पाटन को सूचना मिली थी, कि मंडी के पास एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर गई थी, जहां उसकी मौत हो गई।
प्रथम दृष्टया घायल युवक की आंख और घुटनों में चोट के निशान दिखाई पड़ रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि मामला हादसा का है या हत्या का। अज्ञात युवक की पहचान के लिए शहर देहात थाना प्रभारियों से फोटो के आधार पर गुमशुदगी की जानकारी ली जा रही है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
